scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशठाणे में 12 वर्षीय लड़की की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

ठाणे में 12 वर्षीय लड़की की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

ठाणे, 25 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 12 वर्षीय लड़की की हत्या के आरोप में पुलिस ने बुधवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (जोन-3 कल्याण) अतुल जेंडे ने पत्रकारों को बताया कि सोमवार को शाम करीब चार बजे कल्याण शहर में अपने घर के बाहर खेल रही लड़की का एक अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर अपहरण कर लिया।

उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 10 बजे भिवंडी के समीप बापगांव में एक कब्रिस्तान की दीवार के पास उसका शव बरामद हुआ।

हत्या के कारणों की फिलहाल पुष्टि नहीं हो सकी है।

परिजनों द्वारा कई घंटों तक लड़की की तलाश करने के बाद सोमवार शाम को कल्याण के कोलसेवाड़ी थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी और बाद में उन्होंने उसके शव की पहचान कर ली।

शुरू में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 137 (अपहरण) के तहत प्राथमिकी दर्ज की और लड़की का पता लगाने के लिए खोज शुरू की।

जेंडे ने बताया कि अपराध की जांच के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और एक अन्य व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

कोलसेवाड़ी पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक अशोक कदम ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मंगलवार को शव मिलने के बाद मामले में बीएनएस की धारा 103 (1) (हत्या) जोड़ दी गई।

कदम ने कहा, ‘‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अगर दुष्कर्म की पुष्टि हुई तो प्राथमिकी में अन्य दंडात्मक धाराएं भी जोड़ी जाएंगी।’’

जेंडे ने कहा कि अन्य वांछित आरोपी की तलाश के लिए छह टीम गठित की गई हैं।

भाषा यासिर वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments