रामपुर (उप्र), 25 दिसंबर (भाषा) पीलीभीत में पंजाब पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त कारवाई में मारे गए ‘खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स’ के तीन संदिग्ध आतंकवादियों के शव लेकर पंजाब जा रही एंबुलेंस को मंगलवार देर रात रामपुर बाईपास पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि देर रात हुई इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही रामपुर पुलिस ने क्षतिग्रस्त एंबुलेंस से तीनों शव को दूसरी एंबुलेंस से पंजाब के लिए रवाना किया। इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
रामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि पीलीभीत से तीन संदिग्ध आतंकवादियों के शव पंजाब ले जा रही एंबुलेंस को देर रात रामपुर बाईपास पर किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसके कारण एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गयी।
पीलीभीत के पूरनपुर में सोमवार को पंजाब पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में ‘खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स’ के तीन संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया था।
भाषा सं राजेंद्र खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.