scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशजलालाबाद में भारतीय वाणिज्य दूतावास का अफगान कर्मचारी हमले में घायल

जलालाबाद में भारतीय वाणिज्य दूतावास का अफगान कर्मचारी हमले में घायल

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) अफगानिस्तान के जलालाबाद स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में कार्यरत एक अफगान नागरिक के वाहन पर अज्ञात लोगों ने गोलीबारी कर दी, जिससे वह घायल हो गया। मामले से परिचित लोगों ने यह जानकारी दी।

भारत ने लगभग साढ़े तीन साल पहले वाणिज्य दूतावास में कामकाज बंद कर दिया था, लेकिन कई स्थानीय कर्मचारी वहां काम कर रहे थे।

मामले से परिचित एक व्यक्ति ने कहा, ‘‘आज अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत के जलालाबाद स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के एक स्थानीय अफगान कर्मचारी से जुड़ी एक घटना घटी।’’

व्यक्ति ने कहा, ‘‘घटना में वाणिज्य दूतावास के स्थानीय कर्मचारी को मामूली चोटें आईं हैं। भारत ने 2020 में ही जलालाबाद में अपना वाणिज्य दूतावास बंद कर दिया था।’’

लोगों ने बताया कि भारत अफगान अधिकारियों के संपर्क में है और घटना की रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

अफगान मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार वाणिज्य दूतावास के अफगान कर्मचारी की पहचान वदूद खान के रूप में की गई है। वह कथित तौर पर एक अफगानी नागरिक के तौर पर काम कर रहा था।

तालिबान के कब्जे के बाद खान अफगानिस्तान छोड़कर भारत चले गए थे। रिपोर्टों में कहा गया है कि खान कथित तौर पर कुछ महीने पहले अफगानिस्तान लौट आए और वाणिज्य दूतावास में फिर से काम करने लगे।

भाषा योगेश संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments