scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमखेलस्मृति एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय में शीर्ष रैंकिंग के करीब पहुंची

स्मृति एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय में शीर्ष रैंकिंग के करीब पहुंची

Text Size:

दुबई, 24 दिसंबर (भाषा) भारत की अनुभवी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना मंगलवार को जारी आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है।

वह वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा घरेलू वनडे श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन से दूसरे स्थान पर बरकरार है जबकि टी20 रैंकिंग में इस वामहस्त बल्लेबाज ने एक स्थान का सुधार किया है।

वनडे में वह 739 रेटिंग अंक के साथ लॉरा वुलवार्ट (773 रेटिंग अंक) से पीछे है। टी20 में वह 753 रेटिंग अंक के साथ बेथ मूनी से महज चार रेटिंग अंक पीछे है।

मंधाना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले सप्ताह टी20 मैच में 62 (41 गेंद) और 77 (47 गेंद) रन के स्कोर के साथ इस प्रारूप में लगातार तीन अर्धशतकीय पारी खेली।

इस 28 साल की खिलाड़ी ने इसके बाद तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के शुरुआती मैच में 91 रन की प्रभावशाली पारी खेली।

वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज भी नाबाद 85 और 22 रन के स्कोर के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय तालिका में संयुक्त तीसरे स्थान पर पहुंच गयी। उनके और ऑस्ट्रेलिया के तहलिया मैकग्रा के नाम 748 रेटिंग अंक है।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर वडोदरा में 34 रन की पारी के साथ एकदिवसीय रैंकिंग में तीन स्थान के सुधार के साथ शीर्ष 10 में पहुंचने में सफल रही।

गेंदबाजी की शीर्ष रैंकिंग में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर वडोदरा में 29 रन पर पांच विकेट लेने के बाद 497 रेटिंग अंक के साथ 20वें स्थान पर पहुंच गई है।

 ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीसरी बार आईसीसी महिला चैम्पियनशिप को अपने नाम किया।  अलाना किंग (दो स्थान ऊपर 12वें स्थान पर) और किम गर्थ (चार स्थान ऊपर 13वें स्थान पर) के साथ ही एनाबेल सदरलैंड (17वें स्थान पर) गेंदबाजों की रैंकिंग में सुधार करने में सफल रहे।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments