नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) पंजाब की गनीमत सेखों ने भारत में स्कीट निशानेबाजी में वर्चस्व बरकरार रखते हुए मंगलवार को यहां लगातार दूसरा महिला व्यक्तिगत राष्ट्रीय खिताब जीता।
गनीमत ने राष्ट्रीय निशानेबाजी की महिला व्यक्तिगत स्कीट स्पर्धा के फाइनल में 60 में से 50 निशाने लगाए और राज्य की अपनी साथी असीस चिन्ना को पछाड़ा जो 46 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।
ओलंपियन रेजा ढिल्लों ने कांस्य पदक जीता।
हाल में विश्व विश्वविद्यालय खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भवतेघ सिंह गिल ने भी डॉ. कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज में सीनियर स्कीट स्पर्धा में पंजाब के लिए क्लीन स्वीप किया। उन्होंने पुरुष स्कीट फाइनल में 54 अंक के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
भोपाल की एमपी राज्य अकादमी निशानेबाजी रेंज में चल रही राइफल राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कार्तिक एस राज और आर नर्मदा नितिन की तमिलनाडु की जोड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में अर्जुन बबूता और सोनम उत्तम मस्कर की रेलवे की जोड़ी को 16-6 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.