scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशभोपाल में दो समूहों के बीच झड़प के दौरान पथराव में दो लोग घायल

भोपाल में दो समूहों के बीच झड़प के दौरान पथराव में दो लोग घायल

Text Size:

भोपाल, 24 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को एक विवाद को लेकर दो समूहों के बीच झड़प में कम से कम दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना शहर के जहांगीराबाद इलाके में हुई। रविवार को दो समूहों के बीच हुए विवाद के बाद यह झड़प हुई है।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) अवधेश कुमार गोस्वामी ने बताया कि रविवार को दो समूहों के बीच झगड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि जो समूह अधिक आक्रामक था, उसमें पांच सदस्य शामिल थे। उनमें से तीन को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो अन्य को गिरफ्तार नहीं किया जा सका।

उन्होंने बताया, ‘‘मंगलवार को एक फरार व्यक्ति को देखकर फिर से झड़प हुई। इस व्यक्ति को रविवार के मामले में गिरफ्तार नहीं किया गया था। रविवार की झड़प में पीड़ित लोगों ने पथराव किया।’’

गोस्वामी ने कहा कि चूंकि यहां कांग्रेस की रैली के लिए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात थे, इसलिए वे मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लाया गया।

उन्होंने कहा कि उपद्रवियों को खदेड़ दिया गया। एसीपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पथराव करने वालों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

गोस्वामी ने बताया कि रविवार को हुई मारपीट के सिलसिले में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि उनमें से तीन को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि दो अन्य को मंगलवार को पकड़ा गया।

उन्होंने कहा कि दो लोगों की मेडिकल जांच की गई है और (पथराव की घटना में) उन्हें मामूली चोटें आई हैं।

घटना के कुछ कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें उपद्रवी पथराव करते, लाठी-डंडे और तलवारें पकड़े नजर आ रहे हैं।

भाषा दिमो आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments