scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशगुजरात के अहमदाबाद में आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया, अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज

गुजरात के अहमदाबाद में आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया, अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज

पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और अपराधियों की पहचान के लिए आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं.

Text Size:

अहमदाबाद: अहमदाबाद शहर में अज्ञात लोगों ने सोमवार तड़के बाबासाहेब आंबेडकर की एक प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसके बाद लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और अपराधियों की पहचान के लिए आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं.

पुलिस निरीक्षक एन के रबारी ने कहा, ‘‘अहमदाबाद शहर के खोखरा इलाके में श्री के के शास्त्री कॉलेज के सामने स्थापित बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा की नाक और चश्मे को कुछ अज्ञात लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया.’’

उन्होंने बताया कि यह घटना संभवत: सोमवार सुबह आठ बजे से पहले हुई.

भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 196 (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 298 (किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थल को अपवित्र करना) के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया और तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नारे लगाए. रबारी ने कहा कि पुलिस ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

यह घटना पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के परभणी शहर में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा संविधान की प्रतिकृति को क्षतिग्रस्त किये जाने के कुछ सप्ताह बाद हुई. इस घटना के कारण परभणी में हिंसा भड़क गई थी.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: साइबर जासूसी पर लगाम लगाने की मांग के बीच पेगासस के खिलाफ अमेरिकी अदालत का फैसला सराहा गया


 

share & View comments