scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशभारतीय चिकित्सक किरण मार्टिन को मेलबर्न विश्वविद्यालय ने मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की

भारतीय चिकित्सक किरण मार्टिन को मेलबर्न विश्वविद्यालय ने मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) दिल्ली की झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले समुदायों के उत्थान से जुड़े अपने काम के लिए जानी जाने वालीं भारतीय बाल रोग विशेषज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता किरण मार्टिन को मेलबर्न विश्वविद्यालय द्वारा ‘डॉक्टर ऑफ लॉ’ की मानद उपाधि प्रदान की गई है। ‘आशा कम्युनिटी हेल्थ एंड डेवलपमेंट सोसायटी’ ने एक बयान में यह जानकारी दी।

आशा की संस्थापक मार्टिन को एक समारोह में यह सम्मान प्राप्त हुआ।

विश्वविद्यालय के पीठासीन कुलाधिपति प्रोफेसर लू हार्म्स ने यह डिग्री प्रदान की।

बयान में दावा किया गया है कि मार्टिन 14 वर्षों में मेलबर्न विश्वविद्यालय से यह सम्मान प्राप्त करने वालीं पहली भारतीय महिला हैं।

भाषा योगेश संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments