scorecardresearch
Wednesday, 17 September, 2025
होमदेशअर्थजगतआईएफसी ने एनडीआर इनविट में 630 करोड़ रुपये का निवेश किया

आईएफसी ने एनडीआर इनविट में 630 करोड़ रुपये का निवेश किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) ने टिकाऊ भंडारण बुनियादी ढांचे और लॉजिस्टिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए एनडीआर इनविट के घरेलू मुद्रा स्थिरता संबद्ध बॉन्ड में 7.5 करोड़ डालर (लगभग 630 करोड़ रुपये) का निवेश किया है।

यह अवसंरचना निवेश ट्रस्ट (इनविट) एनडीआर वेयरहाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रायोजित है।

विश्व बैंक समूह के सदस्य आईएफसी ने एक संयुक्त बयान में कहा कि यह सस्टेनेबिलिटी लिंक्ड बॉन्ड (एसएलबी) भारत में किसी भंडारण इनविट द्वारा जारी पहला बॉन्ड है।

इस निवेश से मौजूदा उपयोग में आने वाली इकाइयों के लिए ‘आईएफसी’ द्वारा एक अंतरराष्ट्रीय हरित भवन प्रमाणन प्रणाली – ‘एज’ प्रमाणन की सुविधा मिलेगी, ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कमी आएगी और पानी की खपत कम होगी।

ई-कॉमर्स और विनिर्माण के तेजी से विस्तार के साथ, भारतीय भंडारण क्षेत्र पर्याप्त वृद्धि के लिए तैयार है, जिसमें भंडारण क्षेत्र वित्त वर्ष 2022-23 में 30 करोड़ वर्ग फुट से बढ़कर 2030 तक 50 करोड़ वर्ग फुट होने की उम्मीद है।

आईएफसी के दक्षिण एशिया क्षेत्र के निदेशक इमाद फखौरी ने कहा कि भारत का भंडारण क्षेत्र आर्थिक वृद्धि, ई-कॉमर्स, विनिर्माण और उद्योगों में वस्तुओं की निर्बाध आवाजाही के लिए महत्वपूर्ण है।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments