scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमविदेशनेपाल की विदेश मंत्री देउबा 19 से 21 दिसंबर तक भारत की यात्रा करेंगी

नेपाल की विदेश मंत्री देउबा 19 से 21 दिसंबर तक भारत की यात्रा करेंगी

Text Size:

(शिरिष के प्रधान)

काठमांडू, 18 दिसंबर (भाषा)नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा बृहस्पतिवार को तीन दिवसीय यात्रा पर भारत जाएंगी। इस दौरान वह एक आधिकारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी और स्वास्थ्य जांच कराएंगी।

नेपाली विदेश मंत्री के सचिवालय के अनुसार, जर्मनी की यात्रा पर गईं देउबा बुधवार दोपहर बर्लिन से नयी दिल्ली के लिए रवाना हुईं।

सचिवालय के मुताबिक नयी दिल्ली में अपने संक्षिप्त प्रवास के दौरान, वह ईजीआरओडब्ल्यू फाउंडेशन और काठमांडू विश्वविद्यालय-नेपाल समकालीन अध्ययन केंद्र (केयू-एनसीसीएस) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित भारत-नेपाल सम्मेलन को प्रमुख वक्ता के तौर पर संबोंधित करेंगी।

यहां जारी बयान के मुताबिक शुक्रवार को होने वाले इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य भारत की आर्थिक वृद्धि को प्रदर्शित करना, क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देना और क्षेत्र के देशों के बीच संबंधों को मजबूत करना है।

देउबा 21 दिसंबर को अपनी यात्रा समाप्त कर काठमांडू लौटेंगी।

भाषा धीरज नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.