जमशेदपुर, 18 दिसंबर (भाषा) झारखंड के जमशेदपुर शहर में बुधवार को दो हमलावरों ने कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान 28 वर्षीय आलोक कुमार उर्फ मुन्ना के रूप में हुई। वह कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर इलाके में अपने घर के पास खड़ा थे, तभी मोटरसाइकिल सवार दो हमलावर उनके पास आए और गोलियां चला दीं।
अधिकारी ने बताया कि कुमार को चार गोलियां लगीं और उन्हें स्थानीय टाटा मेन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आरोपियों की पहचान कर ली गई है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में से एक कुमार का पड़ोसी है और उनके बीच पहले से दुश्मनी थी। दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है।
उन्होंने बताया कि आलोक कुमार की हाल ही में शादी हुयी थी।
कुमार का नाम झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान शास्त्रीनगर में प्रतिद्वंद्वी पार्टी के एक कार्यकर्ता की पिटाई करने के आरोप में दर्ज एक प्राथमिकी में शामिल था।
भाषा आशीष अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.