scorecardresearch
Tuesday, 17 December, 2024
होमदेशमहाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास के दौरान सेना के जवान की मौत

महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास के दौरान सेना के जवान की मौत

Text Size:

जयपुर, 17 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के बीकानेर जिले में ‘महाजन फील्ड फायरिंग रेंज’ में अभ्यास के दौरान भारतीय सेना के एक जवान की मौत हो गई।

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना 15 दिसंबर को उस समय हुई जब उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर निवासी 31 वर्षीय गनर चंद्र प्रकाश पटेल प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान गन बैटरी में डिटेचमेंट कमांडर के रूप में ड्यूटी कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि तोप को टोइंग वाहन में जोड़ रहा था जिस दौरान तोप पीछे की ओर आ गई और जवान जख्मी हो गया।

रक्षा प्रवक्ता ने बताया ‘जवान को तुरंत एंबुलेंस से फील्ड अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’

महाजन थानाधिकारी कश्यप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

भाषा कुंज नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments