scorecardresearch
Friday, 18 July, 2025
होमदेशन्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी महानदी जल विवाद न्यायाधिकरण की अध्यक्ष नियुक्त

न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी महानदी जल विवाद न्यायाधिकरण की अध्यक्ष नियुक्त

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (भाषा) उच्चतम न्यायालय की न्यायाधीश बेला एम त्रिवेदी को महानदी जल विवाद न्यायाधिकरण की अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

गजट अधिसूचना के अनुसार यह नियुक्ति न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर के इस्तीफे के बाद की गई है।

भारत के प्रधान न्यायाधीश ने अंतर-राज्यीय नदी जल विवाद अधिनियम की धारा 5ए के तहत न्यायमूर्ति त्रिवेदी को इस पद के लिए नामित किया।

न्यायमूर्ति त्रिवेदी की नियुक्ति से ओडिशा और छत्तीसगढ़ के बीच लंबे समय से जारी महानदी जल विवाद पर विचार-विमर्श में तेजी आने की उम्मीद है।

न्यायाधिकरण का गठन शुरू में नदी के पानी के आवंटन पर मतभेदों को दूर करने के लिए किया गया था।

भाषा योगेश धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments