मेदिनीनगर (झारखंड), नौ दिसंबर (भाषा) झारखंड के पलामू जिले में आठ साल के एक लड़के की उसकी एक रिश्तेदार ने अपने बेटे की मौत का बदला लेने के लिए कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी। रिश्तेदार को शक था कि लड़के की दादी जादू-टोना करती है और उसी कारण उसके पांच माह के बेटे की मौत हुई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार को चैनपुर पुलिस थानाक्षेत्र के सलतुआ गांव में हुई।
चैनपुर थाने के प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि मृतक बच्चे की मां कविता देवी ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी रिश्तेदार सुनीता देवी रविवार को उसके आठ वर्षीय बेटे को घर से ले गई और उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी महिला को हिरासत में लेकर सोमवार को उससे पूछताछ की गई।
उन्होंने बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान मृतक बच्चे की रिश्तेदार (आरोपी) ने स्वीकार किया कि उसे संदेह है कि लड़के की दादी ने 28 नवंबर को जादू-टोना करके उसके पांच महीने के बेटे को मार डाला। उसके बयान के अनुसार, उसने अपने बेटे की मौत का बदला लेने के लिए ही बच्चे की हत्या की।’’
अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला लड़के को खेत में ले गई, जहां उसने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने नाबालिग का शव बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एमएमसीएच) भेज दिया है।
भाषा अमित पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.