scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमलास्ट लाफडोनाल्ड ट्रंप की 'मध्यस्थता की क्षमता', एनआईए को ज्यादा ताकत और एक शक्तिहीन आरटीआई

डोनाल्ड ट्रंप की ‘मध्यस्थता की क्षमता’, एनआईए को ज्यादा ताकत और एक शक्तिहीन आरटीआई

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- दिप्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

आज के प्रदर्शित कार्टून में, महमूद इस सप्ताह दो विवादास्पद संशोधनों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) विधेयक और सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम (संशोधन) विधेयक से संबद्ध किया है. पहला केंद्रीय एजेंसी को सशक्त बनाना चाहता है जबकि दूसरा सूचना आयोगों को कमजोर कर सकता है.

 

आलोक निरंतर । ट्विटर

आलोक निरंतार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कश्मीर पर मध्यस्थता के लिए पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा दावा किए जाने के बाद उत्पन्न तनाव को दर्शाया है.

नाला पोन्नपा | ट्विटर

नाला पोनप्पा ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हालिया दावों पर कटाक्ष किया, जिसमें कश्मीर पर मध्यस्थता के लिए कहा है, जबकि कर्नाटक को प्रभावित करने वाली पक्षपातपूर्ण राजनीति का भी जिक्र किया है.

 

संदीप अध्वर्यु | टाइम्स ऑफ़ इंडिया/ट्विटर

संदीप अधर्व्यु ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की कश्मीर पर भारत-पाकिस्तान वार्ता की मध्यस्थता के बारे में हालिया टिप्पणी पर अपने दो नजरिये भी दिए हैं, सिवाय इसके कि वह सिक्का उछालता है.

साबरी वेणु । इंस्टाग्राम

सबरी वेणु ने कर्नाटक में हाल के संकट पर कटाक्ष किया है, जिसके कारण मंगलवार को एचडी. कुमारस्वामी की कांग्रेस-जेडी (एस) सरकार गिर गई, क्योंकि यह विश्वास मत परीक्षण में बहुमत साबित करने में विफल रही.

 

गोपाल शून्य | बीबीसी न्यूज़ हिंदी

इसरो के चंद्रयान -2 के सफल प्रक्षेपण के मद्देनजर, गोपाल शून्य ने पृथ्वी के पारिस्थितिकी तंत्र पर अंतरिक्ष मिशन के प्रभाव पर ध्यान आकर्षित किया है.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments