scorecardresearch
Saturday, 28 December, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र: ईवीएम के ‘दुरुपयोग’ को लेकर विपक्षी विधायकों ने सत्र के पहले दिन शपथ नहीं ली

महाराष्ट्र: ईवीएम के ‘दुरुपयोग’ को लेकर विपक्षी विधायकों ने सत्र के पहले दिन शपथ नहीं ली

Text Size:

(फोटो के साथ)

मुंबई, सात दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में विपक्षी दलों के गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) के सदस्यों ने राज्य के चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए विधानसभा के तीन दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन शनिवार को विधायक के तौर पर शपथ नहीं लेने का फैसला किया।

शिवसेना (उबाठा) के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि विपक्ष सोलापुर के मालशिरस विधानसभा क्षेत्र के मरकडवाडी गांव में कर्फ्यू और गिरफ्तारियों के खिलाफ भी विरोध कर रहा है, जहां ग्रामीणों ने मतपत्रों के जरिए दोबारा चुनाव कराने की मांग की है।

राज्य विधानमंडल के निचले सदन का विशेष सत्र आज यहां पूर्वाह्न 11 बजे शुरू हुआ। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्रियों एकनाथ शिंदे तथा अजित पवार और सत्तारूढ़ दलों के कई सदस्यों ने विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली।

हालांकि, विपक्षी दल कांग्रेस, शिवसेना (उबाठा) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के सदस्यों ने शपथ नहीं लेने का फैसला किया।

विधान भवन परिसर में ठाकरे ने कहा, ‘‘एमवीए ने आज सदन की सदस्यता की शपथ नहीं लेने का फैसला किया है। जब कोई सरकार इतने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आती है तो जश्न मनाया जाता है। सवाल उठता है कि उसे जो जनादेश मिला है, वह जनता ने दिया है या ईवीएम और भारत निर्वाचन आयोग ने।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम शपथ नहीं ले रहे हैं, लोगों के मन में जो शंकाएं हैं और उन पर संज्ञान ले रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि विपक्ष सोलापुर के मालशिरस विधानसभा क्षेत्र के मरकडवाडी गांव में कर्फ्यू और गिरफ्तारियों का भी विरोध कर रहा है जहां ग्रामीणों ने मतपत्रों के जरिए ‘‘दोबारा चुनाव’’ की मांग की है।

राकांपा (एसपी) के वरिष्ठ नेता जितेंद्र अव्हाड ने निर्वाचन आयोग और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर गांव वाले ‘मॉक पोल’ में मतपत्र का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो क्या होगा।

अव्हाड ने कहा कि राकांपा (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार रविवार को मरकडवाडी का दौरा करेंगे और बाद में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी गांव का दौरा करेंगे।

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, ‘यह जनादेश की सरकार नहीं है। मरकडवाडी में लोगों की भावना राज्य में ज्यादातर लोगों की भावना को दर्शाती है। जनता की राय का सम्मान करते हुए एमवीए के सदस्यों ने आज शपथ नहीं लेने का फैसला किया।’

भाषा जोहेब देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments