scorecardresearch
Sunday, 15 December, 2024
होमराजनीतिएकनाथ शिंदे ने नरमी दिखाई, महाराष्ट्र उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए तैयार

एकनाथ शिंदे ने नरमी दिखाई, महाराष्ट्र उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए तैयार

पीएम नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा विधायक दल के नेता देवेन्द्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

Text Size:

मुंबई: शिवसेना नेता उदय सामंत ने गुरुवार दोपहर को घोषणा की कि पार्टी अध्यक्ष एकनाथ शिंदे शाम को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा विधायक दल के नेता देवेन्द्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, जबकि शिंदे और राकांपा प्रमुख अजित पवार उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.

दोपहर में सामंत द्वारा की गई घोषणा से नई महायुति सरकार में शिंदे की भूमिका को लेकर छाई अनिश्चितता दूर हो गई है.

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से भेंट करने से पहले राजभवन के बाहर सामंत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. हमने देवेंद्र फडणवीस से इस बारे में चर्चा की जिन्होंने हमें इस बात की पुष्टि करते हुए एक पत्र दिया है कि शिंदे उपमुख्यमंत्री के रूप में उनके साथ (शपथ ग्रहण में) शामिल होंगे. मैं इसे राज्यपाल को सौंपने आया हूं.’’

पिछली महायुति सरकार में मुख्यमंत्री रहे शिंदे कथित रूप से प्रसन्न नहीं थे क्योंकि उन्हें यह पद सहयोगी दल भाजपा के लिए छोड़नी पड़ा. वह उपमुख्यमंत्री बनने को लेकर अनिच्छुक थे.

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव हुए और 23 नवंबर को परिणाम आए. इसके बाद दो हफ्ते तक चली गहन बातचीत से नई सरकार के गठन की रूपरेखा सामने आई.

महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा, शिवसेना और रांकपा के गठबंधन महायुति के पास 230 सीट हैं.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: भाजपा ने EVM नहीं, बल्कि दिल और दिमाग को हैक करने की कला में महारत हासिल की है


 

share & View comments