scorecardresearch
Tuesday, 3 December, 2024
होमदेशअपराधपर्यटन विभाग को ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जांच में जुटी पुलिस

पर्यटन विभाग को ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बम निरोधक दस्ता, खोजी कुत्ते और अन्य टीम सुरक्षा जांच के लिए ताजमहल पहुंची.

Text Size:

आगरा: आगरा में उत्तर प्रदेश (यूपी) पर्यटन के क्षेत्रीय कार्यालय को मंगलवार को एक ई-मेल भेजकर ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई.

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी-ताज सुरक्षा) सैयद अरीब अहमद ने बताया, “ ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल यूपी पर्यटन को प्राप्त हुआ है. ईमेल के हिसाब से हमें कुछ नहीं मिला. बम निरोधक दस्ता, खोजी कुत्ते और अन्य टीम सुरक्षा जांच के लिए ताजमहल पहुंच गई हैं.”

यूपी पर्यटन की उप निदेशक दीप्ति वत्स ने कहा, “हमें मंगलवार को बम की धमकी वाला एक ई-मेल मिला जिसके बाद हमने वह ई-मेल आगरा पुलिस और एएसआई को भेज दिया.”

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


इसे भी पढ़ें: NEET परीक्षा में गड़बड़ियों को रोकने के लिए NTA ने बनाई सुपरवाइजर्स बढ़ाने की योजना


 

share & View comments