भुवनेश्वर, 28 नवंबर (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य खेलों का केंद्र बनने के लिए तैयार है और इसका ध्यान बड़ी संख्या में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार करने पर होगा।
ओडिशा राज्य बाल संरक्षण सोसाइटी (ओएससीपीएस) द्वारा यहां कलिंगा स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय खेल महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माझी ने शुरूआती खेल प्रशिक्षण के महत्व पर जोर दिया और अमेरिका, रूस, चीन, जापान और ब्राजील का उदाहरण दिया जहां बच्चे तीन से चार साल की उम्र से ही एथलेटिक प्रशिक्षण शुरू कर देते हैं।
इस महोत्सव में 165 बाल देखभाल संस्थानों के कुल 580 बच्चे भाग ले रहे हैं। महोत्सव का समापन शुक्रवार को होगा।
माझी ने स्कूल स्तर पर विशेष खेल कोचिंग प्रदान करने की राज्य की पहल पर भी प्रकाश डाला और छात्रों को खेलों में उत्कृष्टता हासिल करने के वास्ते अपनी प्रतिभाओं को तलाशने के लिए प्रोत्साहित किया।
उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों के लिए अपनी आकांक्षाओं को व्यापक बनाने का आग्रह किया।
माझी ने खेल अवसंरचना के विकास और कलिंगा स्टेडियम समेत विभिन्न जिलों में खेल छात्रावासों के माध्यम से प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने में राज्य सरकार के निवेश के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि राज्य के कई अंतरराष्ट्रीय एथलीट ने इन छात्रावासों में रहकर अपना करियर शुरू किया है।
भाषा देवेंद्र शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.