scorecardresearch
Thursday, 28 November, 2024
होमदेशभारतीय वायुसेना का ‘व्हाइट वाटर राफ्टिंग’ चमोली से शुरू

भारतीय वायुसेना का ‘व्हाइट वाटर राफ्टिंग’ चमोली से शुरू

Text Size:

गोपेश्वर, 28 नवंबर (भाषा) भारतीय वायुसेना का बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के चमोली में अलकनंदा नदी में ‘व्हाइट वाटर राफ्टिंग’ अभियान शुरू हुआ। अलकनंदा और गंगा नदियों के जलप्रवाह के साथ नावों के जरिए संचालित होने वाला यह अभियान तीन दिसंबर को ऋषिकेश में पूरा होगा।

‘एयरफोर्स हेडक्वार्टर एडवेंचर सेल’ दिल्ली के तत्वाधान में चमोली में अलकनंदा नदी के घाट से शुरू हुए इस अभियान का वायु सेना के विंग कमांडर विजय भट्ट नेतृत्व कर रहे हैं। इसमें वायु सेना के 14 जवान एवं दो गाइड शिरकत कर रहे हैं ।

‘व्हाइट वाटर राफ्टिंग’ के लिए गंगा नदी खासतौर पर उसकी प्रमुख सहायक नदी अलकनंदा नदी की घाटी सबसे चुनौतीपूर्ण मानी जाती है।

विंग कमांडर भट्ट ने बताया कि वायु सेना द्वारा इस तरह के कार्यक्रम समय— समय पर आयोजित किए जाते हैं और वायु सैनिकों को साहसिक गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि इससे जहां युवा सेना में आने के लिए प्रेरित होंगे वहीं स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

गाइड विवेक नेगी ने बताया कि अभियान के दौरान वायु सैनिकों को ‘व्हाइट वॉटर रिवर राफ्टिंग’ में ‘रेस्क्यू’, ‘पैड लिंग’ आदि गतिविधियों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

भाषा सं दीप्ति नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments