भुवनेश्वर, 28 नवंबर (भाषा) ओडिशा पुलिस ने शुक्रवार को यहां शुरू हो रहे तीन दिवसीय अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक (डीजीपी)/महानिरीक्षक (आईजीपी) सम्मेलन से पहले किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।
अधिकारियों ने यहां बताया कि इस राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे।
खालिस्तानी अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा इस सम्मेलन को बाधित करने की कथित धमकी दिए जाने के संबंध में एक सवाल के जवाब में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) संजय कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हम सभी खतरों से अवगत हैं और हमने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। हम सुनिश्चित करेंगे कि कोई अप्रिय घटना न हो।’’
सुरक्षा उपायों की बारीकियों के बारे में कुमार ने कहा कि ओडिशा पुलिस की लगभग 80 प्लाटून (एक प्लाटून में 30 जवान होते हैं) के साथ-साथ सीआरपीएफ और बीएसएफ जवानों समेत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 10 कंपनियों को प्रमुख स्थानों पर तैनात किया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘सम्मेलन स्थल और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है तथा प्रधानमंत्री का चार स्तरीय सुरक्षा प्रबंध होगा। एसपीजी अंदरूनी सुरक्षा संभालेगी।’’
कुमार ने बताया कि खतरे के स्तर को देखते हुए सुरक्षा प्रबंधन के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘यातायात प्रबंधन भी सर्वोच्च प्राथमिकता है ताकि सम्मेलन के दौरान लोगों को असुविधा न हो। यातायात को सुचारू रखने के लिए महानिदेशक रैंक के एक अधिकारी यातायात की निगरानी करेंगे, जिनकी सहायता के लिए पुलिस अधीक्षक रैंक के दो अधिकारी मौजूद रहेंगे।’’
कुमार ने कहा कि सभी आयोजन स्थलों, अतिथियों के ठहरने के स्थानों एवं सड़कों की अच्छी तरह पड़ताल की गई है। उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं, खाने-पीने की चीजें एवं अन्य चीजों की जांच-पड़ताल की जाएगी।’’
उन्होंने कहा कि सादे कपड़ों में और वर्दी में अधिकारी किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की आवाजाही पर नजर रखेंगे एवं पूरे शहर में सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।
अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर हवाई अड्डे के समीप विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं तथा वहां तलाशी, जांच-पड़ताल एवं अन्य सुरक्षा प्रक्रिया का काम जारी है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रधानमंत्री की यात्रा से संबंधित सभी कार्यक्रमों की अभेद्य सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं।’’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शुक्रवार शाम सवा चार बजे भुवनेश्वर पहुंचने की संभावना है। इसके बाद वह भाजपा कार्यालय में बैठक के लिए जाएंगे। वहां से वह राजभवन जाएंगे।
शुरू में हवाई अड्डे से उनके रोडशो की योजना बनाई गई थी जिसे रद्द कर दिया गया है।
मोदी 30 नवंबर और एक दिसंबर को डीजीपी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक की अध्यक्षता करने के लिए पहुंचेंगे।
इस बीच, एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सम्मेलन के लिए प्रतिनिधि यहां पहुंचने लगे हैं तथा बृहस्पतिवार तक सभी के आ जाने की संभावना है।
भाषा
राजकुमार नेत्रपाल
नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.