scorecardresearch
Thursday, 28 November, 2024
होमदेशदिल्ली के प्रशांत विहार में पीवीआर के पास धमाका, कई टीम मौके पर पहुंचीं

दिल्ली के प्रशांत विहार में पीवीआर के पास धमाका, कई टीम मौके पर पहुंचीं

Text Size:

( तस्वीर सहित )

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) दिल्ली में रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में ‘पीवीआर मल्टीप्लेक्स’ के पास बृहस्पतिवार को कम तीव्रता का धमाका हुआ। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि विस्फोट से, पास में खड़े एक तिपहिया वाहन के चालक को मामूली चोटें आई हैं। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें सुबह 11 बजकर 48 मिनट पर प्रशांत विहार इलाके में धमाके की सूचना मिली। हमने दमकल की चार गाड़ियों को मौके लिए रवाना कर दिया। हमारी टीम बाकी जानकारी जुटा रही हैं।’’

पुलिस ने एक बयान में बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) इकाई को प्रशांत विहार इलाके में बम जैसे धमाके की सूचना मिली। बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता, स्थानीय पुलिस बल और दिल्ली अग्निशमन सेवा घटनास्थल पर मौजूद हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह धमाका भी वैसा ही है जैसा कि पिछले माह प्रशांत विहार में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) स्कूल की चारदीवारी के पास हुआ था।

सूत्र ने कहा, ‘‘लेकिन यह बेहद कम तीव्रता का धमाका था जो मिठाई की दुकान के सामने हुआ। हम अभी दोनों मामलों को एक साथ जोड़ नहीं सकते।’’

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजीव रंजन समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

पिछले माह 20 अक्टूबर को रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास जोरदार धमाका हुआ था।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments