scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशपूर्वी चंपारण में सड़क दुर्घटना में एक शिक्षक की मौत, तीन अन्य घायल

पूर्वी चंपारण में सड़क दुर्घटना में एक शिक्षक की मौत, तीन अन्य घायल

Text Size:

मोतिहारी, 27 नवंबर (भाषा) बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में मधुबनी घाट के पास बुधवार को एक ऑटोरिक्शा और एक तेल टैंकर की आमने-सामने की टक्कर में एक स्कूल शिक्षक की मौत हो गई और तीन अन्य व्यक्ति घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी के पास भेलवा में राज्य सरकार द्वारा संचालित एक स्कूल में तैनात वरिष्ठ शिक्षक नरेश कुमार के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि घायलों में भेलवा के अन्य सरकारी स्कूलों में तैनात दो अन्य शिक्षक भी शामिल हैं, हादसे में ऑटोरिक्शा का चालक भी घायल हुआ है।

मुफस्सिल थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

उन्होंने बताया कि नरेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो शिक्षकों सहित तीन अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने घायलों के नाम नहीं बताए।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

थाना अध्यक्ष ने बताया कि तेल टैंकर को जब्त कर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

भाषा सं अनवर रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments