scorecardresearch
Tuesday, 26 November, 2024
होमदेशबंगाल की खाड़ी पर बना गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवात का रूप ले सकता है: आईएमडी

बंगाल की खाड़ी पर बना गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवात का रूप ले सकता है: आईएमडी

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) भारत मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र बुधवार तक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है और अगले दो दिन में श्रीलंका के तट को पार करते हुए तमिलनाडु की ओर बढ़ सकता है।

मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे जारी ताजा जानकारी में मौसम विभाग ने कहा कि मंगलवार सुबह 8.30 बजे तक गहरे दबाव का क्षेत्र त्रिंकोमाली से करीब 310 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व, पुडुचेरी से 710 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व और चेन्नई से 800 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में केंद्रित था।

आईएमडी ने कहा, ‘‘इसके उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ते रहने और 27 नवंबर को चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की पूरी संभावना है। इसके बाद यह अगले दो दिन में श्रीलंका के तट को पार करते हुए उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में तमिलनाडु के तटीय क्षेत्र की ओर की ओर बढ़ना जारी रखेगा।’’

भाषा वैभव नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments