scorecardresearch
Monday, 25 November, 2024
होमदेशभारतीय सेना ने लद्दाख में सामुदायिक रेडियो स्टेशन शुरू किया

भारतीय सेना ने लद्दाख में सामुदायिक रेडियो स्टेशन शुरू किया

Text Size:

लेह/जम्मू, 25 नवंबर (भाषा) उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम वी सुचिंद्र कुमार ने सोमवार को लद्दाख के हनले गांव में सेना द्वारा स्थापित सामुदायिक रेडियो स्टेशन का उद्घाटन किया।

उत्तरी कमान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में उत्तरी कमान के सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम.वी. सुचिंद्र कुमार तथा फायर एंड फ्यूरी कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग के साथ लद्दाख के हनले में सामुदायिक रेडियो स्टेशन का उद्घाटन करते हुये तस्वीर साझा की।

हनले एक ऐतिहासिक गांव है जिनमें भोक, धाडो, पुंगुक, खुल्डो, नगा और एक तिब्बती शरणार्थी बस्ती शामिल है।

पोस्ट में कहा गया है कि भारतीय सेना जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख के दूरदराज के क्षेत्रों में सामुदायिक रेडियो स्टेशन संचालित करती है। इन स्टेशनों का प्रबंधन स्थानीय आरजे द्वारा किया जाता है, जो निवासियों को उनके स्थानीय हितों के आधार पर मनोरंजन और क्षेत्रीय सामग्री प्रदान करते हैं।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सबसे दूर और सबसे ठंडे क्षेत्र में, स्थानीय लोग ध्रुव कमान द्वारा स्थापित सामुदायिक रेडियो स्टेशन को सुनेंगे।’’

सेना ने पहले ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों में कई सामुदायिक रेडियो स्टेशन स्थापित किए हैं। इनमें लद्दाख में द्रास, कारू, लेह, बारामूला और जम्मू-कश्मीर में पीर पंजाल क्षेत्र शामिल हैं।

भाषा रंजन नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments