scorecardresearch
Monday, 25 November, 2024
होमदेशविपक्षी सदस्यों ने बिरला से वक्फ संबंधी समिति का कार्यकाल बढ़ाने का आग्रह किया

विपक्षी सदस्यों ने बिरला से वक्फ संबंधी समिति का कार्यकाल बढ़ाने का आग्रह किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) वक्फ संशोधन विधेयक पर विचार करने वाली संसद की संयुक्त समिति में शामिल विपक्षी सांसदों ने सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर इस समिति का कार्यकाल बढ़ाने का आग्रह किया।

इन विपक्षी सदस्यों का कहना है कि संशोधन विधेयक पर उचित विचार-विमर्श और चर्चा के लिए इस समिति का कार्यकाल पर्याप्त समय के लिए बढ़ाया जाना चाहिए।

कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद और सैयद नासिर हुसैन, तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी और कुछ अन्य विपक्षी सांसदों ने संसद का शीतकालीन सत्र आरंभ होने से पहले बिरला से मुलाकात की।

उन्होंने अपनी मांग को लेकर एक पत्र भी लोकसभा अध्यक्ष को सौंपा।

समिति के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल ने बृहस्पतिवार को कहा था कि रिपोर्ट तैयार है और इस पर सभी सदस्यों के बीच सहमति बनाने का प्रयास किया जाएगा।

लोकसभा ने समिति को सोमवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र के पहले सप्ताह के आखिरी दिन अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

भाषा हक हक मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments