scorecardresearch
Sunday, 24 November, 2024
होमदेशजम्मू कश्मीर के रियासी में शिव खोरी मंदिर की सुरक्षा की समीक्षा की गई

जम्मू कश्मीर के रियासी में शिव खोरी मंदिर की सुरक्षा की समीक्षा की गई

Text Size:

जम्मू, 24 नवंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को शिव खोरी मंदिर और उसके आस-पास के इलाकों की व्यापक सुरक्षा समीक्षा की गई। पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

नौ जून को तेरयाथ गांव में शिव खोरी मंदिर से लौट रही तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में नौ लोग मारे गए और 40 अन्य घायल हो गए थे।

प्रवक्ता ने बताया कि रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) परमवीर सिंह ने तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए कड़े सुरक्षा उपाय और प्रभावी भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए रनसू और उसके आसपास के इलाकों में शिव खोरी मंदिर की सुरक्षा की समीक्षा की।

अधिकारी ने यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया, जिसमें मुख्य मार्ग भी शामिल है, जहां निगरानी बढ़ाने के लिए अतिरिक्त उपाय किए गए हैं।

भाषा योगेश संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments