जम्मू, 24 नवंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में जनता दरबार लगाया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार लोगों के मुद्दों को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उधमपुर संसदीय क्षेत्र से लगातार तीसरी बार चुने गए सिंह ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हीरानगर सेक्टर के मरहीन ब्लॉक में जनता दरबार लगाया।
एक अधिकारी ने बताया कि नागरिकों और प्रतिनिधिमंडलों द्वारा उठाए गए कई मुद्दों का मौके पर ही समाधान किया गया। कई अन्य मामलों में तत्काल कार्रवाई के निर्देश जारी किये गए।
उन्होंने बताया कि उपायुक्त राकेश मिन्हास के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी वहां मौजूद थे।
जनता दरबार में सिंह को प्रशासन द्वारा उन मामलों की वस्तु स्थिति के बारे में जानकारी दी गई, जो पहले जनता द्वारा उनके संज्ञान में लाये गए थे।
भाषा
योगेश सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.