scorecardresearch
Sunday, 24 November, 2024
होमदेशशहीदी पखवाड़े के दौरान स्थानीय निकाय चुनाव कराए पंजाब सरकार : शिरोमणि अकाली दल

शहीदी पखवाड़े के दौरान स्थानीय निकाय चुनाव कराए पंजाब सरकार : शिरोमणि अकाली दल

Text Size:

चंडीगढ़, 24 नवंबर (भाषा) शिरोमणि अकाली दल ने रविवार को पंजाब सरकार से आग्रह किया कि वह 15 से 31 दिसंबर तक दसवें सिख गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों की शहादत के पखवाड़े के दौरान नगर निकाय चुनाव न कराए।

शिअद के नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा, “शिअद पंजाब सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग से आग्रह करता है कि वह 15 से 31 दिसंबर के बीच चार साहिबजादों (गुरु गोबिंद सिंह के चार पुत्रों) और माता गुजरी जी (गुरु गोबिंद सिंह की मां) के शहीदी पखवाड़े के वार्षिक ऐतिहासिक अवसर के दौरान स्थानीय निकाय चुनाव न कराए।”

उन्होंने कहा कि पखवाड़े के दौरान लाखों लोग बलिदान के इस अद्वितीय इतिहास से जुड़े सभी धार्मिक स्थलों पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने आते हैं।

पांच नगर निगमों – अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला और फगवाड़ा – और 42 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव दिसंबर के अंत तक होंगे।

भाषा जोहेब रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments