scorecardresearch
Sunday, 24 November, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र में महायुति की जीत के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने फडणवीस से मुलाकात की

महाराष्ट्र में महायुति की जीत के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने फडणवीस से मुलाकात की

Text Size:

मुंबई, 24 नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संयुक्त महासचिव शिव प्रकाश और पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से रविवार को यहां उनके आवास पर मुलाकात की।

भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने शनिवार को महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीट में से 230 सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखी।

चुनाव परिणामों के बाद ध्यान भाजपा नेता फडणवीस पर केंद्रित हो गया है जिनका राज्य में पार्टी की जीत में अहम योगदान है। भाजपा ने राज्य में 149 सीट पर चुनाव लड़ा था जिनमें से उसने 132 सीट पर जीत हासिल की।

राजनीतिक गलियारों में ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि राज्य में मुख्यमंत्री बनने वाले दूसरे ब्राह्मण फडणवीस तीसरी बार इस पद पर आसीन होंगे।

भाजपा नेता शिव प्रकाश और बावनकुले फडणवीस से मिलने रविवार को यहां मालाबार हिल क्षेत्र में स्थित उनके ‘सागर’ बंगले पर पहुंचे।

मौजूदा राज्य विधानसभा का कार्यकाल मंगलवार को समाप्त होगा जिसके कारण मुख्यमंत्री पद के लिए नाम तय करने के लिए सत्तारूढ़ सहयोगी दलों के नेताओं के बीच बैठकें जरूरी हो गई हैं।

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments