scorecardresearch
Sunday, 24 November, 2024
होमदेशअर्थजगतत्योहारी सीजन में ट्रैक्टर बिक्री में आठ से 10 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद : एस्कॉर्ट्स कुबोटा सीएफओ

त्योहारी सीजन में ट्रैक्टर बिक्री में आठ से 10 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद : एस्कॉर्ट्स कुबोटा सीएफओ

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) कृषि एवं निर्माण उपकरण कंपनी एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड का मानना है कि सितंबर से नवंबर की त्योहारी सीजन की अवधि के दौरान उद्योग की ट्रैक्टर बिक्री में आठ से 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज होगी। कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक एवं मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) भरत मदान ने यह बात कही है।

उन्होंने कहा कि अच्छे मानसून की वजह से बाजार धारणा भी सुधरी है।

मदान ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा, ‘‘पहली छमाही ट्रैक्टर उद्योग के लिए नरम रही है, लेकिन दूसरी छमाही में इसके रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है। दूसरी छमाही में ट्रैक्टर क्षेत्र की वृद्धि दो अंक में रहेगी। इससे पूरे साल में हम अच्छी एक अंकीय वृद्धि दर्ज कर सकेंगे।’’

मदान ने कहा, ‘‘यदि आप (त्योहारी) सीजन के महीनों को देखें, तो हमें उम्मीद है कि पिछले साल की तुलना में बिक्री में आठ से 10 प्रतिशत की वृद्धि होगी। सितंबर से नवंबर तक को आमतौर पर त्योहारी माह में गिना जाता है।’’

उनसे पूछा गया था कि त्योहारी महीनों में ट्रैक्टर उद्योग का प्रदर्शन कैसा रहा है।

उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन के महीनों में उद्योग की कुल सालाना बिक्री का 45 से 50 प्रतिशत हासिल होता है। मदान ने कहा, ‘‘त्योहारी महीनों के दौरान उद्योग की ट्रैक्टर बिक्री करीब 3,25,000 इकाई रहेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘इस बार, चूंकि सभी त्योहार अक्टूबर में आ रहे थे, इसलिए सितंबर नरम महीना था। अन्यथा, आमतौर पर, त्योहारी सीजन सितंबर से ही शुरू होता है। इस बार सभी त्योहार अक्टूबर में थे। ऐसे में अक्टूबर का महीना खुदरा और थोक बिक्री के लिए अच्छा रहा है। हालांकि, सितंबर में कारोबार सुस्त रहा है। हालांकि, तीसरी तिमाही पर इसका सकारात्मक असर देखने को मिलेगा।’’

भाषा अजय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments