scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशपंजाबी गायक शुभ संयुक्त राष्ट्र के ‘वैश्विक जलवायु ब्रांड एंबेसडर’ बने

पंजाबी गायक शुभ संयुक्त राष्ट्र के ‘वैश्विक जलवायु ब्रांड एंबेसडर’ बने

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) मशहूर पंजाबी संगीतकार शुभ को यूएनएफसीसीसी डिजिटल क्लाइमेट लाइब्रेरी (डीसीएल) के लिए ‘ग्लोबल एंबेसडर’ नियुक्त किया गया है।

एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन फ्रेमवर्क कन्वेंशन (यूएनएफसीसीसी) ने आजरबैजान की राजधानी बाकू में संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में यह घोषणा की।

कनाडा में रहने वाले गायक शुभ (28) ग्लोबल एंबेसडर के रूप में जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूकता और स्थायी समाधानों को बढ़ावा देंगे।

वह युवाओं को परिवर्तन का कारक बनने और जलवायु परिवर्तन के मुद्दे का समाधान करने के लिए प्रेरित करेंगे।

शुभ ने कहा, “इस भूमिका के जरिए, मैं ऐसे आंदोलन का हिस्सा बनने की उम्मीद करता हूं जो न केवल हम सभी के लिए, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी बेहतर भविष्य पर जोर देता हो। मुझे उम्मीद है कि हमारे संयुक्त प्रयास वैश्विक तापन की समस्या से निपटने और धरती की सभी प्रजातियों के लिए बेहतर जीवन को बढ़ावा देने के लिहाज से सकारात्मक प्रभाव डालेंगे।’’

भाषा जोहेब संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments