scorecardresearch
Sunday, 24 November, 2024
होमदेशअर्थजगतमोदी 25 नवंबर को ‘संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025’ का शुभारंभ करेंगे

मोदी 25 नवंबर को ‘संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025’ का शुभारंभ करेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सहकारी गठबंधन (आईसीए) के वैश्विक सम्मेलन में ‘संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025’ का शुभारंभ करेंगे।

आईसीए के 130 साल के इतिहास में पहली बार, वैश्विक सहकारी आंदोलन के लिए प्रमुख निकाय इफको की पहल पर आईसीए महासभा और वैश्विक सहकारी सम्मेलन की मेजबानी भारत द्वारा की जाएगी। यह कार्यक्रम यहां 25-30 नवंबर के दौरान आयोजित होने वाला है।

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सहकारिता सचिव आशीष कुमार भूटानी ने बताया कि प्रधानमंत्री 25 नवंबर को कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के दौरान औपचारिक रूप से ‘संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025’ का शुभारंभ करेंगे।

कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष – 2025 पर एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में करीब 3,000 प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है, जिनमें से 1,000 विदेशी प्रतिनिधि होंगे।

भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे और फिजी के उप प्रधानमंत्री मनोआ कामिकामिका भी सम्मानित अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे।

केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह 25 नवंबर को कार्यक्रम में शामिल होंगे। वह मुख्य अतिथि के रूप में वैश्विक सहकारी सम्मेलन के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करेंगे।

इफको के प्रबंध निदेशक यू एस अवस्थी ने बताया कि यह कार्यक्रम ‘कार्बन निरपेक्ष’ होगा और देशभर में 10,000 पीपल के पेड़ लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि केवल शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा और शराब नहीं परोसी जाएगी।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments