पणजी, 20 नवंबर (भाषा) पुलिस ने दिल्ली से गोवा आने वाली उड़ान में एक महिला सह-यात्री का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में 23 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
प्राथमिकी के अनुसार, कथित घटना मंगलवार को सुबह 11 बजे से अपराह्न एक बजकर 20 मिनट के बीच ‘एअर इंडिया’ की उड़ान में हुई।
नयी दिल्ली के जनकपुरी की निवासी 28 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि उड़ान के दौरान विमान में उनकी बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने कंबल ओढ़ लिया और कथित तौर पर आपत्तिजनक हरकतें करने लगा।
प्राथमिकी के अनुसार, इस दौरान आरोपी ने जानबूझकर पीड़िता की तरफ कंबल को खोल रखा था।
मंगलवार को दक्षिण गोवा के डाबोलिम में गोवा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान के उतरने के बाद महिला ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बाद में व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान हरियाणा के पानीपत के रहने वाले जितेंद्र के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 75 (यौन उत्पीड़न) और 79 (किसी महिला का शील भंग करने के उद्देश्य से किया गया कृत्य, जिनमें अपमान, आपत्तिजनक इशारे या वस्तुएं, और गोपनीयता का उल्लंघन शामिल हैं) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा खारी नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.