नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी एम्मार इंडिया प्रीमियम आवासीय संपत्तियों की मजबूत मांग के बीच गुरुग्राम में एक नई लक्जरी आवास परियोजना के निर्माण के लिए करीब 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
कंपनी ने गुरुग्राम के सेक्टर 62 स्थित गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर नई परियोजना ‘अमरिस’ पेश की है।
एम्मार इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कल्याण चक्रवर्ती ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ हमने गुरुग्राम में एक नई आवासीय परियोजना शुरू की है। हमें ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।’’
उन्होंने कहा कि कंपनी 6.2 एकड़ की इस परियोजना में 15 लाख वर्ग फुट की विकास क्षमता है। इसमें कंपनी 522 अपार्टमेंट बनाएगी।
परियोजना लागत के बारे में पूछे जाने पर चक्रवर्ती ने कहा कि भूमि लागत के अलावा यह करीब 1,000 करोड़ रुपये होगी।
उन्होंने कहा कि इस परियोजना की राजस्व क्षमता करीब 2,500 करोड़ रुपये है। यह परियोजना अगले पांच वर्षों में पूरी हो जाएगी।
एम्मार इंडिया दुबई स्थित एम्मार समूह का हिस्सा है। एम्मार इंडिया के पास दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), मोहाली, लखनऊ, इंदौर और जयपुर में आवासीय तथा वाणिज्यिक स्थानों का मजबूत खंड है।
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.