मुंबई, 20 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी एस चोकलिंगम ने बुधवार को राज्य भर के मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने और उस दिन को छुट्टी नहीं मानने की अपील की।
चोकलिंगम ने मतदान करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘यह मत सोचिए कि एक वोट से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, इससे फर्क पड़ सकता है।’
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट के लिए बुधवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है।
चोकलिंगम ने कहा, ‘सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि प्रत्येक वोट देश और राज्य के लिए समान रूप से महत्वपूर्ण है।’
उन्होंने कहा, ‘मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और मतदान करें। आज छुट्टी न समझें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें।’
राज्य की मुख्य सचिव सुजाता सौनिक, बृहन्मुंबई महानगरपालिका नगर आयुक्त भूषण गगराणी सहित कई वरिष्ठ नौकरशाहों ने बुधवार सुबह अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
चोकलिंगम ने चुनाव के लिए की गई व्यापक तैयारियों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के लगभग पांच लाख कर्मचारी और दो लाख सुरक्षाकर्मी सुचारु मतदान सुनिश्चित करने के लिए एक महीने से अधिक समय से काम कर रहे थे।
भाषा योगेश संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.