(तस्वीरों के साथ)
अहमदाबाद, 19 नवंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद शहर के बाहरी इलाके में शेला गांव के पास हाल में नवीनीकृत की गई एक झील का मंगलवार को उद्घाटन किया।
शेला, गांधीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है जिसका प्रतिनिधित्व शाह करते हैं।
शाह के कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि झील का जीर्णोद्धार और निकटवर्ती उद्यान का सौंदर्यीकरण, कृषि समाधान और सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी यूपीएल लिमिटेड द्वारा अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल के तहत किया गया है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह झील, ‘रजनीकांत श्रॉफ सरोवर और उद्यान’, 5.45 हेक्टेयर में फैली हुई है, जिसमें अब भूजल पुनर्भरण, वृक्षारोपण, पिकनिक केंद्र और वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैठने की जगह जैसी कई नई सुविधाएं मौजूद हैं।
इससे पहले दिन में, केंद्रीय मंत्री ने राज्य की राजधानी में दांडी कुटीर में गांधीनगर डाक प्रभाग द्वारा आयोजित डाक टिकटों की प्रदर्शनी ‘फिला विस्टा 2024’ का उद्घाटन किया।
राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ मिलकर ‘गांधीनगर में वास्तुकला’ विषय पर एक लिफाफे का अनावरण किया।
दो दिवसीय प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “डाक टिकट न केवल संचार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, बल्कि हमारी विरासत भी हैं। फिला विस्टा-2024 में दुर्लभ डाक टिकटों का संग्रह आगंतुकों को भारतीय डाक के समृद्ध इतिहास से परिचित कराएगा। इसके अलावा, यह युवाओं को हमारी गौरवशाली विरासत से जुड़ने के लिए भी प्रेरित करेगा।”
भाषा प्रशांत सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.