नयी दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने परिवहन विभाग और नगर निगम को निर्देश दिया है कि वे अपने प्रवर्तन दलों को शहर में ‘विंटेज’ (पुरानी) कार मालिकों को कथित रूप से परेशान करने से रोकें। उपराज्यपाल कार्यालय के एक नोट से मंगलवार को यह जानकारी दी।
उपराज्यपाल वीके सक्सेना को सौंपे गए ज्ञापन में ‘हेरिटेज मोटरिंग क्लब ऑफ इंडिया’ ने शिकायत की है कि अधिकारी ‘विंटेज’ वाहनों को कबाड़ बनाने के लिए जब्त कर रहे हैं।
परिवहन विभाग और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की प्रवर्तन टीम 10 साल से पुराने डीजल वाहनों और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों को कबाड़ बनाने के लिए ज़ब्त करती हैं। उच्चतम न्यायालय ने 2018 में अपने आदेश में दिल्ली में ऐसे वाहनों के चलाने पर रोक लगा दी थी।
उपराज्यपाल कार्यालय के नोट में कहा गया है, “उपराज्यपाल ने ‘विंटेज’ कार मालिकों के उत्पीड़न का संज्ञान लिया है और परिवहन तथा एमसीडी को निर्देश दिया है कि वे वास्तविक ‘विंटेज’ वाहनों को कबाड़ में डालने से बचें।“
भाषा
नोमान अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.