scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशईडी ने उत्तर प्रदेश परीक्षा प्रश्नपत्र लीक के दो ‘मास्टरमाइंड’ को लिया हिरासत में

ईडी ने उत्तर प्रदेश परीक्षा प्रश्नपत्र लीक के दो ‘मास्टरमाइंड’ को लिया हिरासत में

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा तथा राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा 2023 में आयोजित की गयी अन्य भर्ती परीक्षाओं में प्रश्नपत्रों के कथित लीक से संबंधित एक धनशोधन मामले में उसने दो ‘मास्टरमाइंड’ आरोपियों को हिरासत में लिया है।

लखनऊ की विशेष धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) अदालत के निर्देश पर रवि अत्रि और सुभाष प्रकाश को हिरासत में लिया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रश्नपत्र ‘लीक’ मामले में दोनों को गिरफ्तार किया था और दोनों जेल में निरूद्ध थे।

ये दोनों उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र लीक और 2023 में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के आरओ (समीक्षा अधिकारी) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले के ‘मास्टरमाइंड’ हैं।

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, उन्होंने और उनके सहयोगियों ने इन परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों को ‘लीक’ किया तथा निर्धारित तिथि से पहले उम्मीदवारों को ये लीक प्रश्नपत्र उपलब्ध कराकर आपराधिक कमाई की।

ईडी ने कहा कि उम्मीदवारों के लिए हरियाणा के मानेसर और मध्य प्रदेश के रीवा में ‘रिजार्ट्स’ में रूकने की व्यवस्था की गई थी।

ईडी ने कहा, ‘‘ परीक्षा अधिसूचना जारी होने के तुरंत बाद और परीक्षा की तिथि तक/बाद में आरोपियों के बैंक खातों में महत्वपूर्ण धनराशि अंतरण (जमा) और नकद जमा देखी गई।’’

भाषा

राजकुमार माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments