नयी दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा) भारत को मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत करते समय समानता, संतुलन और निष्पक्ष व्यापार की तलाश रहती है। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को यह बात कही।
उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत ने उन देशों के साथ एफटीए किया है, जो पारदर्शी और खुले हैं तथा जहां सरकारों की आर्थिक प्रणाली भारत के साथ जुड़ी हुई है।
उन्होंने मुंबई में एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘भारत को एफटीए पर बातचीत करते समय समानता, संतुलन और निष्पक्ष व्यापार की तलाश रहती है।’’
भारत ने ऑस्ट्रेलिया और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सहित कई देशों के साथ इन समझौतों को लागू किया है। इसके अलावा ब्रिटेन और यूरोपीय संघ जैसे देशों के साथ एफटीए पर बातचीत जारी है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.