scorecardresearch
Monday, 25 November, 2024
होमदेशअर्थजगतभारती ग्लोबल ने अल्टिस यूके से बीटी ग्रुप की 24.5 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा किया

भारती ग्लोबल ने अल्टिस यूके से बीटी ग्रुप की 24.5 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) भारती एंटरप्राइजेज की अंतरराष्ट्रीय निवेश इकाई भारती ग्लोबल ने अल्टिस यूके से बीटी ग्रुप पीएलसी की जारी शेयर पूंजी के 24.5 प्रतिशत हिस्से का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने बयान में कहा कि भारती ने इस कारोबार की अपार संभावनाओं को पहचाना है। उन्होंने इस सौदे के पूरा होने पर अपनी खुशी जाहिर की।

मित्तल ने कहा, ‘‘बीटी में अपना निवेश पूरा करके हम बेहद खुश हैं। भारती ने इस कारोबार की अपार संभावनाओं को लंबे समय से पहचाना है।’’

उन्होंने कहा कि नेटवर्क को मजबूत बनाने और उपभोक्ता विकास पर बीटी के जोर के कारण कंपनी अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए तैयार है, जिससे निवेशकों के लिए दीर्घकालिक मूल्य तैयार होगा।

भारती समूह ने इस साल अगस्त में घोषणा की थी कि वह ब्रिटेन की सबसे बड़ी ब्रॉडबैंड और मोबाइल कंपनी बीटी समूह में सबसे बड़ा शेयरधारक बनने के लिए लगभग चार अरब अमेरिकी डॉलर में 24.5 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments