नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) वारी एनर्जीज का जुलाई-सितंबर तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 17 प्रतिशत बढ़कर 375.6 करोड़ रुपये हो गया है। आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।
कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर अवधि में कंपनी ने 320.1 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था। 28 अक्टूबर को सूचीबद्ध होने के बाद वारी एनर्जीज का यह पहला तिमाही परिणाम है। कंपनी का शेयर अपने 1,503 रुपये के निर्गम मूल्य से 69.66 प्रतिशत के उछाल के साथ 2,550 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 3,663.4 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 3,558.5 करोड़ रुपये थी।
तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च 3,164.6 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 3,123.9 करोड़ रुपये था।
कंपनी के निदेशक मंडल ने पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनियों में 600 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.