नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस समूह की कंपनियों…रिलायंस पावर और रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने चार वरिष्ठ अधिकारियों को पदोन्नत कर अपने-अपने निदेशक मंडल का पुनर्गठन किया है।
समूह ने सोमवार को बयान में कहा कि रिलायंस पावर के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) अशोक पाल को कंपनी में कार्यकारी निदेशक पद पर पदोन्नत किया गया है।
वहीं सासन पावर लि. के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सचिन महापात्रा और रिलायंस पावर में कंपनी विकास मामलों के अध्यक्ष हरमनजीत सिंह नागी अतिरिक्त निदेशक के रूप में रिलायंस पावर के निदेशक मंडल में शामिल हुए हैं।
इसके अलावा, समूह कंपनी विकास मामलों के अध्यक्ष पार्थ शर्मा को रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर का अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया गया है।
रिलायंस समूह ने कहा, ‘‘समूह की कंपनियों रिलायंस पावर और रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने कंपनियों के चार वरिष्ठ अधिकारियों को निदेशक मंडल में पदोन्नत करके अपने बोर्ड का पुनर्गठन किया है।’’
बयान के अनुसार, बोर्ड पुनर्गठन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि इसका नेतृत्व एक गतिशील और युवा टीम करे। यह समूह के दृष्टिकोण 2030 विकास रणनीति के अनुरूप है।’’
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.