नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) को-वर्किंग कंपनी वीवर्क इंडिया ने जितेंद्र मोहनदास विरवानी को कंपनी का गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त करने की सोमवार को घोषणा की। वहीं करण विरवानी अब कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) होंगे।
वीवर्क इंडिया में रियल एस्टेट कंपनी एम्बैसी ग्रुप की 73 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि वीवर्क ग्लोबल की 27 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वीवर्क ग्लोबल ने जून, 2021 में वीवर्क इंडिया में 10 करोड़ डॉलर का निवेश किया था।
बेंगलुरू स्थित कंपनी ने बयान में कहा कि उसने अपने निदेशक मंडल में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं।
इसमें कहा गया, ‘‘ एम्बैसी ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक जितेन्द्र मोहनदास विरवानी गैर-कार्यकारी चेयरमैन की भूमिका में आ गए हैं। वह वीवर्क इंडिया की विकास रणनीति को और मजबूत करने के लिए उद्योग जगत से जुड़ी अपनी अंतर्दृष्टि प्रदान करेंगे।’’
करण विरवानी ने अब प्रबंध निदेशक एवं सीईओ की विस्तारित भूमिका संभाल ली है। महुआ आचार्य और अनूपा राजीव साहनी स्वतंत्र निदेशक के रूप में शामिल हुए हैं।
इसके अलावा मनोज कुमार कोहली 27 सितंबर, 2024 से स्वतंत्र निदेशक बना दिया गया है।
निदेशक मंडल में हुए बदलावों पर करण विरवानी ने कहा, ‘‘ हमारा मजबूत निदेशक मंडल रियल एस्टेट, स्थिरता, वित्त तथा प्रौद्योगिकी सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रों में शीर्ष स्तर के अनुभव वाले विविध लोगों को एक साथ लाया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ यह उन्नत नेतृत्व संरचना हमारी नींव को मजबूत करती है और हमें अपने कारोबार के सभी पहलुओं में टिकाऊ, प्रभावशाली वृद्धि को आगे बढ़ाने की स्थिति में लाती है..’’
भाषा निहारिका अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.