मंगलुरु, 17 नवंबर (भाषा) कर्नाटक में मंगलुरु के उल्लाल समुद्र तट के पास एक रिजॉर्ट के स्विमिंग पूल में रविवार को तीन युवतियां कथित तौर पर डूब गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान निशिता एम डी (21), पार्वती एस (20) और कीर्तना एन (21) के रूप में हुई।
पुलिस के मुताबिक, तीनों युवतियां मैसूरु की रहने वाली थीं।
पुलिस ने बताया कि युवतियां 16 नवंबर को समुद्र तट के पास रिजॉर्ट ‘वाजको’ में ठहरने आई थीं।
पुलिस के मुताबिक, बताया जा रहा है कि निशिता तैरना नहीं जानने के बावजूद स्विमिंग पूल में उतर गई और जब वह डूबने लगी तो उसे बचाने के लिए पार्वती ने भी पूल में छलांग लगा दी, लेकिन वह भी बाहर नहीं निकल सकी।
पुलिस ने बताया कि बाद में कीर्तना ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन जल्द ही वे सभी डूब गईं और उनकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, उनमें से किसी को भी तैरना नहीं आता था और उस समय ड्यूटी पर कोई बचावकर्मी भी मौजूद नहीं था।
उल्लाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना से जुड़े एक सीसीटीवी फुटेज में डूबने से पहले युवतियां खुद को बचाने की कोशिश और मदद मांगती हुई दिखाई दे रही हैं।
फुटेज में पूल के आसपास कोई भी दिखाई नहीं दे रहा था।
मंगलुरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने घटनास्थल का दौरा किया और पत्रकारों से कहा कि तीनों मैसूरु के एक इंजीनियरिंग कॉलेज की अंतिम वर्ष की छात्राएं थीं, जिनकी मौत डूबने से हुई।
उन्होंने बताया कि स्विमिंग पूल वाले रिसॉर्ट्स में सुरक्षा के कुछ नियमों का पालन किया जाना चाहिए, जैसे जीवन रक्षक उपकरण, लाइफगार्ड, गहराई का उल्लेख आदि।
अधिकारी ने बताया, “घटनास्थल की जांच के बाद प्राथमिक जानकारी के अनुसार कुछ खामियां पाई गयीं। पूछताछ करने पर पुलिस को बताया गया कि रिसॉर्ट में सात कर्मचारी ड्यूटी पर थे लेकिन उस समय इनमें से कोई भी वहां मौजूद नहीं था।”
आयुक्त ने बताया कि कुछ खामियां पाई गयीं, क्योंकि सीसीटीवी फुटेज में महिलाएं मदद के लिए चिल्लाती हुई दिखाई दे रही हैं लेकिन कोई भी पूल के पास नहीं आया।
उन्होंने बताया कि युवतियों की मदद करने वाला वहां कोई नहीं था या फिर स्टाफ की कमी थी, जिसकी जांच की जानी चाहिए।
सूत्रों के अनुसार, अधिकारियों ने रिसॉर्ट को सील कर दिया।
भाषा जितेंद्र सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.