scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशपूर्व आईआईएस अधिकारी एस एम खान का 67 वर्ष की उम्र में निधन

पूर्व आईआईएस अधिकारी एस एम खान का 67 वर्ष की उम्र में निधन

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) के पूर्व अधिकारी एस एम खान का रविवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनके परिवार ने यह जानकारी दी।

खान 67 वर्ष के थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और तीन बच्चे हैं।

खान पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम के प्रेस सचिव भी रहे। वह केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में महत्वपूर्ण चेहरा थे, जिन्होंने 1989 से 2002 तक एजेंसी के लिए सबसे लंबे समय तक सूचना अधिकारी के रूप में कार्य किया।

अपने कार्यकाल के दौरान, खान सीबीआई का चेहरा बन गए तथा बोफोर्स घोटाला, स्टॉक एक्सचेंज घोटाले समेत विभिन्न हाई-प्रोफाइल मामलों के दौरान नियमित रूप से मीडिया को संबोधित करते रहे।

सीबीआई में अपनी व्यापक सेवा के बाद, खान को तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम का प्रेस सचिव नियुक्त किया गया। इस भूमिका में खान ने सार्वजनिक संचार में अपनी प्रतिष्ठा को और मजबूत किया।

कलाम का कार्यकाल पूरा होने के बाद, खान को दूरदर्शन में समाचार महानिदेशक के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली। सार्वजनिक सेवा में अपने उल्लेखनीय करियर के अलावा, खान ने ‘‘पीपुल्स प्रेसिडेंट’’ नामक एक पुस्तक भी लिखी, जिसका विमोचन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया।

खान का अंतिम संस्कार सोमवार दोपहर उत्तर प्रदेश में उनके गृहनगर खुर्जा में होगा।

भाषा आशीष सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments