scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशदिल्ली विधानसभा चुनाव महाभारत जैसा 'धर्मयुद्ध' : केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव महाभारत जैसा ‘धर्मयुद्ध’ : केजरीवाल

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव की तुलना ‘धर्मयुद्ध’ से की और कहा कि यह महाभारत के समान एक धर्मयुद्ध है।

चांदनी चौक में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दैवीय शक्तियां आम आदमी पार्टी के पक्ष में हैं । उन्होंने दिल्ली नगर निगम महापौर चुनाव में पार्टी की जीत का हवाला दिया।

केजरीवाल ने पार्टी के बूथ और जिला स्तर के कार्यकर्ताओं से प्रत्येक मतदाता तक पहुंचने की चुनौती लेने का आग्रह किया और आप का संदेश पहुंचाने के लिए कम से कम 65,000 स्थानीय बैठकों की आवश्यकता पर बल दिया।

उन्होंने अधिकारियों को आप की उपलब्धियों की याद दिलाते हुए दिल्ली की कॉलोनियों में 10,000 किलोमीटर सड़कें बनाने का श्रेय लिया और कहा कि भाजपा उन 20 राज्यों में भी इस उपलब्धि की बराबरी नहीं कर सकती जहां वह सत्ता में है।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘हम सीमित संसाधनों वाली एक छोटी पार्टी हैं। भाजपा के पास अपार धन और शक्ति है, लेकिन उन्होंने दिल्ली के लोगों के लिए कभी कुछ नहीं किया क्योंकि उनमें सेवा करने की इच्छाशक्ति का अभाव है।’

उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे टिकट पाने वाले उम्मीदवार की ओर न देखें।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, ‘आपको ऐसे काम करना चाहिए जैसे कि मैं (दिल्ली में) सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ रहा हूं।’

दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी में होने वाले हैं।

भाषा

शुभम रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments