scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमखेलबौद्धिक अक्षमता वाले खिलाड़ियों के लिए एसओबी ने प्रतिभा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया

बौद्धिक अक्षमता वाले खिलाड़ियों के लिए एसओबी ने प्रतिभा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) बौद्धिक रूप से अक्षम लोगों में खेलों के विकास के लिए ‘स्पेशल ओलंपिक भारत’ (एसओबी) ने रविवार को उनकी क्षमता के बारे में जागरूकता पैदा करने और इसे अगले स्तर तक ले जाने के लिए ‘स्पेशल हार्मनी’ कार्यक्रम का आयोजन किया।

बौद्धिक रूप से अक्षम खिलाड़ियों के लिए इस खेल की राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक अमित कुमार और अन्य मुख्यधारा के कलाकारों के साथ 15 विशेष बच्चे शामिल हुए। 

इस मौके पर त्यागराज स्टेडियम में एक संगीत समारोह का आयोजन किया, जिसमें बौद्धिक रूप से अक्षम लोगों के जज्बे और प्रतिभा का जश्न मनाया गया इस कार्यक्रम में सांसद मनोज तिवारी और ‘स्पेशल ओलंपिक भारत’ की अध्यक्ष मल्लिका नड्डा भी शामिल थीं।

मल्लिका नड्डा ने कहा, ‘‘ यह आयोजन केवल प्रदर्शन के बारे में नहीं है, यह इन बच्चों को सशक्त बनाने और दुनिया को समावेशिता की ताकत दिखाने के बारे में है।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments