scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशमध्यप्रदेश: पुणे में अपहरण के बाद हत्या के मामले में दो लोग गिरफ्तार, तीसरा आरोपी फरार

मध्यप्रदेश: पुणे में अपहरण के बाद हत्या के मामले में दो लोग गिरफ्तार, तीसरा आरोपी फरार

Text Size:

जबलपुर, 16 नवंबर (भाषा) पुणे में एक व्यक्ति के अपहरण के बाद हत्या के मामले में वांछित दो लोगों को शनिवार को मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक ट्रेन से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हत्या में शामिल एक अन्य आरोपी फरार है।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के जबलपुर थाना प्रभारी बलराम यादव ने ‘पीटीआई- भाषा’ को बताया कि पुणे पुलिस द्वारा दी गई सूचना के आधार पर जबलपुर रेलवे स्टेशन पर गोदान एक्सप्रेस ट्रेन से शुभम सोनवाने (24) और मिलिंद थोराट (25) को गिरफ्तार किया गया।

पुणे की हवेली तहसील के दोनाजे गांव का रहने वाला एक अन्य आरोपी योगेश भामे भागने में सफल रहा।

अधिकारी ने बताया कि सोनवाने और थोराट महाराष्ट्र के अहिल्यानगर के निवासी हैं।

यादव ने बताया, “तीनों आरोपियों पर पुणे के डोंजे गांव के 65 वर्षीय ठेकेदार और उप सरपंच विट्ठल पोलेकर का कथित रूप से अपहरण कर उसकी हत्या करने का आरोप है। पुणे पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।”

उन्होंने बताया कि आरोपियों को पुणे पुलिस को सौंप दिया जाएगा।

मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि यह अपराध दो करोड़ रुपये की फिरौती के लिए किया गया था।

वहीं पुणे पुलिस ने बताया कि पानशेत बांध के निकट एक गांव के पास से शव के कुछ अंग बरामद किए गए थे।

पुलिस ने बताया, “डीएनए जांच से यह पुष्टि होगी कि ये अवशेष पोलेकर के हैं या नहीं। हमने अपहरण में शामिल दो आरोपियों को जबलपुर से पकड़ा है। वे नेपाल भागने की योजना बना रहे थे। अपहरण और हत्या के पीछे पुरानी दुश्मनी हो सकती है।”

भाषा सं दिमो जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments