नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) भारत का अपने मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) साझेदार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से आयात अक्टूबर में सालाना आधार पर 70.37 प्रतिशत बढ़कर 7.2 अरब डॉलर हो गया। माह के दौरान व्यापार घाटा करीब 3.5 अरब डॉलर रहा।
वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। आयात और निर्यात के बीच का अंतर यानी व्यापार घाटा सितंबर में 2.47 अरब अमेरिकी डॉलर था।
यूएई से कुल मिलाकर अप्रैल-अक्टूबर में आयात सालाना आधार पर 24.91 अरब अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 55.12 प्रतिशत बढ़कर 38.64 अरब डॉलर हो गया। वहीं निर्यात सालाना आधार पर 15.86 प्रतिशत बढ़कर 20.93 अरब डॉलर हो गया। पिछले साल समान अवधि में यह 18 अरब डॉलर था।
व्यापार घाटा अप्रैल-अक्टूबर में बढ़कर 17.71 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया, जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 6.85 अरब अमेरिकी डॉलर था।
भारत और यूएई के बीच एफटीए मई, 2022 में प्रभावी हुआ था।
आंकड़ों के अनुसार, यूएई से भारत का आयात सितंबर में 49.22 प्रतिशत बढ़कर 5.38 अरब अमेरिकी डॉलर और अगस्त में 72.7 प्रतिशत बढ़कर 6.38 अरब अमेरिकी डॉलर रहा था।
दूसरी ओर, सितंबर में निर्यात 23.75 प्रतिशत बढ़कर 2.91 अरब अमेरिकी डॉलर और अगस्त में 3.16 प्रतिशत बढ़कर 2.84 अरब डॉलर रहा था।
वित्त वर्ष 2023-24 में 83.65 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार के साथ यूएई भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है।
भाषा निहारिका अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.